¡Sorpréndeme!

सिर्फ इन दो चीजों से खुद से घर पर इस विधि से बनाएं स्पंजी रसगुल्ले | the kitchen master chef |

2020-05-17 17 Dailymotion

रसगुल्ला बंगाल की प्रसिद्ध मिठाई है पर अब यह पुरे भारत मे प्रसिद्ध है। इस मिठाई का चलन दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। बंगाल मे रसगुल्ला को रोसोगुल्ला के नाम से भी जाना जाता है।रसगुल्ला एक बहुत ही स्वादिष्ट और लाजवाब मिठाई है। इस स्वादिष्ट मिठाई को बनाना बहुत ही आसान है। इसे बनाने की सभी सामग्री आसानी से घर पर ही मिल जाती है। रसगुल्ले बनाने मे ज्यादा समय भी नही लगता है।